निचले तबके को ऋण की अधिक आवश्यकता: कुलदीप माइती

निचले तबके को ऋण की अधिक आवश्यकता: कुलदीप माइती

कोलकाता: बजट से अपनी उम्मीदों के बारे में बताते हुए कुलदीप माइती, एमडी एवं सीईओ, विलेज फाइनेंसियल सर्विसेस (वीएफएस) ने बताया कि निचले तबके को अभी ऋण की अधिक आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘कोविड महामारी से प्रभावित, आर्थिक पिरामिड के निचले तबके को अपनी आर्थिक गतिविधियों को सचल रखने के लिए वित्तीय संस्थानों से अधिक ऋण की अधिक आवश्यकता है। ऐसे असंगठित क्षेत्रों के क्रेडिट डिमांड को पूरा करने में माइक्रोफाइनेंस संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। लेकिन माइक्रोफाइनेंस संस्थान को भी अपने ऋणकर्ताओं को ऋण देने के लिए फंड की जरूरत है। हम सरकार से एमएफआई संस्थानों को कम दरों पर ऋण देने के लिए एक इक्विटी सपोर्ट फंड बनाने का आग्रह करेंगे ताकि उसका लाभ निचले तबके के उन सुक्ष्म और लघु उद्योगों को मिले जिन्हे अपने व्यावसायिक गतिबिधियों का परिचालन सचल रखने के लिए फंड की बेहद जरूरत है।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *