कोलकाता: पीपीएफएएस म्यूचुअल फण्ड ने कोलकाता में अपनी पहली शाखा खोली। यह शाखा चटर्जी इंटरनैशनल सेंटर, जवाहरलाल नेहरू रोड, पार्क स्ट्रीट एरिया, में स्थित है।
पीपीएफएएस म्यूचुअल फण्ड के चेयरमैन और सीईओ, नील पराग पारिख ने कहा, “कोलकाता हमेशा ही हमारा फोकस मार्केट रहा है और इसने हमारे व्यवसाय में लगातार सपोर्ट किया है। हमें अपने निवेशकों और सहयोगियों को ज्यादा प्रभावकारी और त्वरित सेवा देने के लिए ग्राहकों के करीब पहुँचने की ज़रुरत थी। कोलकाता में शाखा खोलना उसी दिशा में एक कदम है। मुझे आशा है हमारे लिए यह सकारात्मक गति बनी रहेगी। हम पीपीएफएएस परिवार में और ज्यादा निवेशकों और सहयोगियों को शामिल करने के लिए अपनी पहुँच का आगे और विस्तार कर सकते हैं।”
एसएफआईसी फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, रोहित कुमार सोनथालिया ने इस शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोलकाता के विभिन्न एमएफडी भी उपस्थित थे।
मुंबई में प्रधान कार्यालय के अलावा, इस फण्ड हाउस की सात अन्य शाखाएं भी हैं जिनके माध्यम से यह अपने निवेशकों और साझीदारों को सेवा प्रदान करता है।