नई दिल्ली: एलनिश लाइफसाइंसेस ने कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में एफिकेशिया लाइफसाइंसेस के नाम से अपनी नई अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की है। एफिकेशिया लाइफसाइंसेस में फार्मास्युटिकल्स, न्यूट्रास्युटिकल्स और कोस्मोस्युटिकल्स की दवाइयां बनाई जाएंगी, एक प्रेस रिलीज के अनुसार।
इस पहल के साथ एलनिश ने अपनी सेल को बढ़ाने और नए अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में निर्यात के लिए एक प्रभावी कदम उठाया है। अपने स्वयं के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ एलनिश अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है।
गिरीश अरोड़ा, एलनिश के संस्थापक और प्रबंध निदेशक ने कहा, “विभिन्न थेरपीस में हमारी बढ़ती सेल की वजह से हमें हमेशा एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की ज़रूरत महसूस होती थी। शरुआत में एफिकेशिया लाइफसाइंसेस सिर्फ एलनिश के लिए उत्पादन करेगी और भविष्य में हम अन्य कंपनियो के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर भी दवाइयों का उत्पादन शुरू करेंगे।“
करण अरोड़ा, निदेशक एफिकेशिया लाइफसाइंसेस ने कहा, “हम दवाइयों के निर्यात के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हम भारत में नई टेक्नोलॉजी के साथ अच्छी क्वालिटी की दवाईयाँ सही दामों पर उपलब्ध कराना चाहते हैं।“
एफिकेशिया लाइफसाइंसेस नई टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए बहुत सी वैश्विक कंपनियों के साथ परामर्श कर रही है और उनके वैज्ञानिक अपनी रिसर्च के द्वारा जल्द ही एक्सपोर्ट और डोमेस्टिक मार्किट में नए प्रोडक्ट्स के साथ अपनी जगह दर्ज कराएंगे। कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रही है ताकि कॉन्ट्रैक्ट मेन्युफेक्चरिंग में भी अपनीजगह बना सकें।