मुंबई: सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक की रिटेल योजनाओं के प्रचार के लिए एक विशाल रोड शो का आयोजन किया।
उबर टैक्सी के सह – ब्रैंड वाली इस रैली में कोविड – 19 से बचाव हेतु उचित तरीके से मास्क पहनने के महत्व पर भी बल दिया गया।
पल्लव महापात्रा, बैंक के एमडी एण्ड सीईओ और आलोक श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के दौरान नागरिकों को 5000 मास्क बांटे गये।