एयू बैंक ने कोलकाता में शाखा खोल कर पूर्वी भारत में कदम रखा

एयू बैंक ने कोलकाता में शाखा खोल कर पूर्वी भारत में कदम रखा

कोलकाता: शेड्यूलड कमर्शियल बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पूर्वी भारत में अपना संचालन, कोलकाता में पहली एयू बैंक शाखा का उद्घाटन करके शुरू किया। एयू बैंक की नई शाखा बी.बी.डी. बाग में स्थित है।

शाखा को देबाशीष कुमार, मेयर इन काउंसिल, कोलकाता नगर निगम और तमाल मुखर्जी, चीफ पब्लिक प्रोसिक्यूटर, सत्र न्यायालय, कोलकाता ने लॉन्च किया। उनके साथ एयू बैंक के वरीय अधिकारी ऋषि धारीवाल, ग्रुप हेड, ब्रांच बैंकिंग, योगेश सोनी, चीफ ऑफ ब्रांच बैंकिंग ऑपरेशंस, प्रसेनजीत उकील, क्षेत्रीय प्रबंधक (पूर्वी भारत) – ब्रांच बैंकिंग और दीपेश सेन, शाखा प्रबंधक, कोलकाता शाखा मौजूद थे।

पिछले कुछ महीनों से एयू बैंक ने लगातार अपनी पहुंच कई राज्यों में बढ़ायी है जिनमें कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और अब पश्चिम बंगाल है। इस शाखा के लॉन्च के साथ एयू बैंक के अब 13 राज्यों व दो केंद्र शासित प्रदेशों में 710+ बैंकिंग टचपॉयंट्स हो गये हैं।

एयू बैंक के कार्यकारी निदेशक, उत्तम टिबरेवाल ने कहा, “एयू बैक ने पूर्वी भारत में अपनी यात्रा कोलकाता के साथ शुरू की है। अखिल भारतीय मौजूदगी की हमारी यात्रा का यह महत्वपूर्ण कदम है। डिजीटली केंद्रित बैंक के तौर पर हमारा ध्येय महानगर के लोगों को आरामदायक बैंकिंग और टेलरमेड समाधान मुहैया करना है।”

एयू बैंक द्वारा पेश की जाने वाली सरल डिजीटल बैंकिंग परिसेवा में संपर्कहीन वीडियो बैंकिंग के द्वारा सेविंग्स एंकाउंट और एफडी, व्हाट्सऐप बैंकिंग के जरिये तत्काल सेविंग्स एकाउंट, पेमेंट परिसेवा के लिए क्यूआर कोड और पॉइंट ऑफ सेल, भीम यूपीआइ, बिल पेमेंट के लिए बीबीपीएस, मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा, टैब बैंकिंग सेवा, ‘एयू अभी’ तत्काल सेल्फ-ऑनबोर्डिंग बैंक एकाउंट, चैटबॉट आदि शामिल हैं।

इनके अलावा कोलकाता शाखा में अन्य बैंकिंग परिसेवा जैसे सेविंग्स एकाउंट, करेंट एकाउंट, फिक्स्ड डिपोजिट, लॉकर, म्यूचुअल फंड, बीमा आदि भी मुहैया किये जायेंगे।

पिछले साढ़े तीन वर्षों में बतौर बैंक, एयू ने 4900 करोड़ रुपये से अधिक का मजबूत नेटवर्थ, 27,000 करोड़ रुपये का ठोस डिपोजिट बेस तथा 30,500 करोड़ रुपये से अधिक का लोन एयूएम तैयार किया है। बैंक दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई में लिस्टेड है। वित्त वर्ष 20-21 की दूसरी तिमाही में एयू बैंक का शुद्ध लाभ (पीएटी) 28 फीसदी बढ़ा है।

पिछले कुछ महीनों में पेश की गयी अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद बैंक लगातार सभी मोर्चों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, जैसे कि डिपोजिट ग्रोथ, लिक्विडिटी प्रबंधन, ऐसेट क्वालिटी, डिजीटल बैंकिंग, इन्क्लूसिल बैंकिंग, ग्राहक इंगेजमेंट और कर्मचारी सुरक्षा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *