हावड़ा: प्रीमियम बाईक्स के अग्रणी विश्वस्तरीय निर्माता बेनेली और अदीश्वर ऑटो राईड इंडिया – महावीर ग्रुप ने हावड़ा में अपना एक्सक्लुज़िव शोरूम लॉन्च किया। बेनेली इंडिया का यह हावड़ा में पहला और भारत में 41वा शोरूम है। यह अत्याधुनिक बेनेली-हावड़ा शोरूम, मौजा-मिर्ज़ापुर, अरगोरी कदमतला बस स्टैण्ड, संकरैल, हावड़ा में स्थित है।
शोरूम में ‘स्पीड ऑटोमोबाइल्स’ की डीलरशिप के तहत बेनेली सुपरबाईक्स की बीएस 6 रेंज को पेश किया है, जिसमें शामिल (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, भारत) हैः
इम्पीरियल 400- रेट्रो क्लासिक- रु 1.89,799 (रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर)।
लियोन्सिनो 500- स्ट्रीट स्क्रैम्बलर- रु 4,59,900 (स्टील ग्रे कलर); रु 4,69,900 (लियोन्सिनो रेड कलर)।
टीआरके 502- ग्राण्ड टूरर (इंटरोडक्टरी कीमत)- रु 4,79,900 (डार्क ग्रे कलर); रु 4,89,900 (प्योर व्हाईट और बेनेली रेड कलर)।
टीआरके 502 एक्स- एडवेंचर टूरर (इंटरोडक्टरी कीमत)- रु 5,19,900 (डार्क ग्रे कलर); रु 5,29,900 (प्योर व्हाईट और बेनेली रेड कलर)।
500 सीसी रेंज में उपभोक्ता रु 10000 की कीमत पर लियोन्सियो 500, टीआरके 502 और टीआरके 502 एक्स तथा रु 6000 की कीमत पर इम्पीरियल 400 की बुकिंग कर सकते हैं। यह बुकिंग शोरूम जाकर या india.benelli.com पर लॉग ऑन कर की जा सकती हैं।
विकास झबख, मैनेजिंग डायरेक्टर, बेनेली इंडिया ने कहा, ‘‘स्पीड ऑटोमोबाइल्स’ के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, हमारी कस्टमर सर्विस के दृष्टिकोण हावड़ा डीलर पार्टनर के मूल्यों के अनुरूप हैं। बेनेली- हावड़ा के कर्मचारियों को सेल्स, सर्विस एवं अन्य सभी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, ताकि उपभोक्ता सर्वश्रेष्ठ एवं तनाव रहित अनुभव पा सकें।’’
इटैलियन बाईकों के अलावा, शोरूम में मर्चेन्डाइज़ एवं एक्सेसरीज़ भी पेश की जाएंगी। आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से मोटरसाइकल कस्टमाइज़ेशन के कई अन्ये विकल्प चरणबद्ध तरीके से पेश किए जाएंगे।