ड्यूरोफ्लेक्‍स का समर स्‍टोरी 22 कलेक्‍शन

ड्यूरोफ्लेक्‍स का समर स्‍टोरी 22 कलेक्‍शन

कोलकाता: अग्रणी स्‍लीप सॉल्‍यूशंस ब्राण्‍ड ड्यूरोफ्लेक्‍स ने हाल ही में बेड लिनेन कैटेगरी में ‘समर स्‍टोरी 22’ कलेक्‍शन लॉन्‍च किया है।

नया ‘समर स्‍टोरी 22’ कलेक्‍शन आपकी सोने की जगह पर गर्मियों के लिये उपयुक्‍त रंगों की बौछार करने के लिये बनाया गया है और इसमें स्‍टाइल तथा स्‍वास्‍थ्‍य के बीच एक बेहतरीन संतुलन रखा गया है।

डिजाइन की तीन स्‍टोरीज – क्रोमा, सैंक्‍चुएरी और नोस्‍टेल्जिया के साथ यह पूरा कलेक्‍शन बेडरूम में गर्मियों की दोपहर को खूबसूरत बनाते हुए आराम देता है।

ड्यूरोफ्लेक्‍स की चीफ मार्केटिंग ऑफीसर स्मिता मुरारका ने कहा, “समर स्‍टोरी 22 कलेक्‍शन हमारे उन मौसमी कलेक्‍शंस में पहला है, जिसे हमने हर नये मौसम के साथ पेश करने की योजना बनाई है।”

ड्यूरोफ्लेक्‍स की यह बेड लिनेन रेंज सारी रिटेल दुकानों, ई-कॉमर्स और बाजारों में उपलब्‍ध होगी। मल्‍टी-ब्रांड आउटलेट्स के अलावा यह रेंज ड्यूरोफ्लेक्‍स की वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्‍ध होगी। इसकी कीमत 1099 रूपये से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: